ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को आया अटैक हुई मौत।
उज्जैन ।बीमा अस्पताल चौराहा कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में तैनात होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी को अचानक सीने में दर्द होने पर साथी जवान निजी अस्पताल ले गए। जँहा उन्हें डॉ ने मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर के अनुसार जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई। पूर्व में भी पुलिसकर्मियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है।
लगातार ज्यादा समय तक नींद पूरी होने पर भी ड्यटी करने यहाँ स्थिति ज्यादा देखने को मिल रही है ।लगातार हो रही मौत के कारण पुलिस विभाग में शोक लहर है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होमगार्ड जवान के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। कर्तव्य पालन के दौरान हुई मौत को लेकर मप्र शासन की ओर से 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।