बच्चियां डूबी:हरिगढ़ में 3 बच्चियां क्षिप्रा नदी में डूबी डोंगी अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा,एक की मौत।VIDEO

हरिगढ़ में 3 बच्चियां क्षिप्रा नदी में डूबी
डोंगी अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा,एक कि मौत।

मयंक गुर्जर के साथ गोविंद शर्मा की रिपोर्ट।

घट्टिया।थाना भैरवगढ़ अंतर्गत ग्राम हरिगढ़ में केवट समाज की 3 बालिकाएं क्षिप्रा नदी में डूब गई।


सूत्रों के अनुसार ग्राम हरिगढ़ बगीचा के रहने वाले भंवरलाल केवट की बालिकाएं अपने बड़े पापा के साथ डोंगी से नदी पार कर हरिगढ़ से कालूहेड़ा जा रही थी उसी दौरान डोंगी अनियंत्रित हो गई और पलट गई जिसमें तीनों बच्चियां रीता,भावना,लक्ष्मी नदी में डूब गई।लड़कियों के बड़े पापा ने रीता और भावना को बचा लिया दोनों स्वस्थ है।साथ ही लक्ष्मी पिता भंवरलाल केवट नदी में डूब गई जोकि लगभग 2 घंटे से लापता है। जिसे ग्रामीण ने ढूंढकर कर निकाला।जिसकी मौत हो गयी।
प्रशासन को अभी तक भनक नहीं लगी।लड़कियों के परिजन ही ग्रामीणों की मदद से उनको ढूंढने में लगे है।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें