जनसुनवाई:गरीब किसान को दबंगो ने खेत पर जाने का रास्ता रोका,दे रहे जान से मारने की धमकी ,पीड़ित ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार ।

गरीब किसान को दबंगो ने खेत पर जाने का रास्ता रोका,दे रहे जान से मारने की धमकी ,पीड़ित ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार ।

उज्जैन(मयंक गुर्जर)।उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के ग्राम फर्नाखेड़ी में निवासी बापू सिंह पिता सेवाराम की गांव में एक आरा जमीन है जिस पर खेती करके वे अपना घर चलाते है । गांव के दबंग भूरालाल गुर्जर व उसके परिवार के लोगो ने खेत पर जाने वाले परम्परागत रास्ते पर कब्जा कर रोक लिया ।व पीड़ित परिवार को खेत पर नही जाने दिया जा रहा व आये दिन जान से मारने की धमकी देते है । जिससे पीड़ित परिवार खेत पर नही जा पा रहे ।

पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। पूरे मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें