द्वारकापुरी से आए महात्मा को नंगा कर बेरहमी से मारपीट।
नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र का मामला
महात्माओं ने दोषियों के खीलाफ कार्यवाही का आवेदन थाना पर ।
नागदा/ उज्जैन।नागदा में साधु संतों के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। नागदा के नायन चम्बल तट पर स्थित त्यागी जी महाराज के आश्रम पर द्वारकापुरी से गोपालदास नाम के महात्मा ट्रेन से उतर कर पैदल आश्रम की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में दो शराबीयों ने साधु को बुलाया और उल्टी सिंधी बातें करने लगे। महात्मा के विरोध करने पर महात्मा के शरीर से कपड़े उतारकर नंगा कर दिया और उनके साथ बेहरमी से मारपीट करी। जैसे तैसे महात्माजी जान बचाकर आश्रम की और भागे।
आश्रम जाकर त्यागीजी महाराज को सारा दृष्टांत बताया, शनिवार को बिरलाग्राम थाना पर जाकर आवेदन दैकर कर आरोपी लक्ष्मण सिंह और साथी शुक्ला दोनों पर पुलिस कार्यवाही की मांग का आवेदन दिया। पूरे मामले में पुलिस ने केस कर मामले को जांच में लिया है।