डॉ शिवांगी राठौर का MPPSC आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन..

उज्जैन।राठौर समाज के बच्चे अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में समाज के नाम को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज इसका एक और मुख्य उदाहरण देखने को मिला। छोटा तेली वाड़ा निवासी श्री सतीश राठौर की सुपुत्री एवं युवा प्रेरणा स्रोत डॉक्टर सुनील राठौर की बहु रानी डॉ शिवांगी राठौर का MPPSC आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन हुआ। डॉ शिवांगी राठौर धन्वंतरि कॉलेज उज्जैन से कायचिकित्सा में MD कर रही है।प्रतिभावान डॉ शिवांगी राठौर संगीत में भी अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी है। तबला वादन में प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है। सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम की पूर्व छात्रा रही डॉ शिवांगी ने प्रथम प्रयास में ही MPPSC में सफलता प्राप्त कर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित हुई। इस सफलता पर पूरे परिवारजन,समाजजन व मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें