शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान ,विज्ञान ,खेल, शिक्षा ,साहित्य, एवम नवीनतम घटनाओं पर आधारित प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए….

उज्जैन। शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य ज्ञान ,विज्ञान ,खेल, शिक्षा ,साहित्य, एवम नवीनतम घटनाओं पर आधारित प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए। प्राचार्य श्री डॉ राजीव पांड्या के निर्देशानुसार क्विज प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन एक टेस्ट पेपर के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी को किया गया ,जिसमें 103 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

टेस्ट पेपर का मूल्यांकन डॉ संदीप नाडकर्णी के निर्देशन में श्रीमती नीता दुबे, डॉ योगेंद्र कुमार कोठारी , डॉ रोशनी भारिल्य ,सुश्री ज्योति जैन,श्रीमती चेनकुंवर मालवीय , श्रीमती दीपाली निगम द्वारा किया गया । इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त 16 प्रतिभागियों का चयन मेरिट क्रम से किया गया।
प्रश्न मंच के समन्वयक डॉ योगेंद्र कुमार कोठारी एवम सहयोगी श्री प्रदीप पंजाबी द्वारा पर्ची डालकर 8 टीमों का गठन दिनांक 16फरवरी को किया गया।
दिनांक 19 फरवरी को मां सरस्वती पूजन उपरांत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसमें 7 टीमों ने हिस्सा लिया।सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भ में डॉ संदीप नाडकर्णी ने सभी प्रतिभागियों को प्रश्न मंच के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। डॉ राजेश साकोरीकर ने क्विज के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में 3 राउंड रहेंगे। प्रथम राउंड के प्रश्न पास कर सकते हैं, द्वितीय राउंड (तोलमोल के बोल) में नेगेटिव मार्किंग है,तथा तृतीय राउंड विजुअल राउंड होगा। प्रत्येक प्रश्न के 2अंक निर्धारित है इसके उपरांत *क्विज मास्टर डॉ योगेंद्र कुमार कोठारी* ने क्विज का पहला राउंड प्रारंभ किया ।प्रथम राउंड में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, साहित्य तथा दिवस पर आधारित प्रश्न पूछे गए । समय प्रबंधन के लिए घंटी पर थी डॉ रोशनी भारिल्य एवम श्रीमती दीपाली निगम।बोर्ड पर स्कोरर श्री प्रदीप पंजाबी एवम टेबल पर स्कोरर का कार्य श्रीमती नीता दुबे ने किया प्रथम राउंड के बाद डॉ मनीषा ठाकुर ने टीमों को प्राप्तांकों की जानकारी प्रदान की।इसके बाद दूसरे राउंड के प्रश्न पूछे गए जो नवीनतम घटनाओं, खेल एवं शिक्षण संस्थानों पर आधारित प्रश्न थे। इसमें नेगेटिव मार्किंग होने से यह राउंड रोमांच से भरपूर था।इस राउंड की समाप्ति के बाद प्राप्तांकों की घोषणा डॉ श्रीमती उषा मकवाना द्वारा की गई।इसके बाद तीसरे राउंड को श्री अमित गोयल सर के सहयोग से टी वी स्क्रीन पर दिखाया गया, इसमें महापुरुषों,विक्रमादित्य के नवरत्नों, नदियों, बांधों, वैज्ञानिकों एवं उनकी उपलब्धियों पर आधारित चित्र दिखाकर डा कोठारी द्वारा प्रश्न पूछे गए। तीनों राउंड की समाप्ति पर परिणाम की घोषणा डॉ संदीप नाडकर्णी द्वारा की गई ।वररुचि टीम के *हर्षिता तोमर* एवं *भगवत राव* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । क्षपणक टीम के *संतोष राठौर*एवं *कुंदनलाल मंडोवर* ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । घटकर्पर टीम के *योगेंद्र सिंह*एवं*दीपा शर्मा* तथा कालिदास टीम के *निधि जैन* एवं*टीना उज्जैनी* ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसके अलावा वराहमिहिर टीम के नितिन मालवीय एवं ललित पवार, अमरसिंह टीम के कमल सिंह एवं आरती कोले तथा शंकु टीम की वर्षा बडगोत्या एवम संजना मुझाल्दा ने भी क्विज में सहभागिता की ।
ऑडियंस में से जवाब देने वालों को टॉफी दी गई।प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों सहित श्रीमती ज्योति हरसोले, डॉ० डाली गिरी गोस्वामी, भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में B.Ed तथा M.Ed प्रशिक्षणार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । अंत में डॉ० योगेंद्र कोठारी ने सभी स्टाफ सदस्यों का आभार माना।

 

1 thought on “शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान ,विज्ञान ,खेल, शिक्षा ,साहित्य, एवम नवीनतम घटनाओं पर आधारित प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए….”

Leave a Comment






यह भी पढ़ें