बडनगर। विधायक जितेंद्र उदय सिंह पंड्या द्वारा लगातार क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। विधायक दो बार शासकीय अस्पताल बडनगर का निरीक्षण कर जिम्मेदार डॉक्टर से चर्चा कर चुके हैं। सुविधाओं को किस तरीके से बेहतर किया जाए और मरीजों को बेहतर इलाज शासकीय अस्पताल में मिल सके इसको लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पर बड़नगर के डॉक्टरों की टीम से लगातार अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। विधायक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा आमजन कर रहे है क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का निदान करने के लिए विधायक निरंतर प्रयास कर रहे है।