HIV:- HIV से पीड़ित, पीड़ितो को हो रही असुविधा को लेकर मीना जायसवाल ने बड़नगर विधायक जितेन्द्र सिंह पंड्या को ज्ञापन सौंपा….

उज्जैन। बड़नगर के लोक प्रिय विधायक श्री जितेन्द्र सिंह पंड्या को विहान csc(केयर एंड सपोर्ट सेंटर) द्वारा कुमारी मीना जायसवाल ने आज विधायक महोदय के कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ता और आम नागरिक के समक्ष ज्ञापन सौंपा। जिसके अंतर्गत जिले के HIV से पीड़ित, पीड़ितो को हो रही असुविधा की जानकरी दी और पीड़ित बच्चो के उज्जवल भविष्य की चिंता व्यक्त की तथा पीड़ित लोगों को दवाई लाने में हो रही समस्याएं व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दवाई समय पर न लिए जाने के विषय के बारे मे चर्चा की तथा विधायक जी के द्वारा बच्चों की शिक्षा से संबंधित सहायता करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें