एम.पी. स्टेट आफ्थेल्मिक सोसायटी का 46वाँ वार्षिक अधिवेशन,तीन दिवसीय अधिवेशन मे देश-विदेश के 600 नेत्र रोग विशेषज्ञ उज्जैन आएंगे।
उज्जैन। आयोजन समिति के सचिव डॉ. संदीप चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों की संस्था एम.पी. स्टेट आफ्थेल्मिक सोसायटी का 46 वाँ वार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ दिनांक 27दिसम्बर को सायं 7:30 बजे निजी होटल उज्जैन मे आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय अधिवेशन मे देश-विदेश के 600 नेत्र रोग विशेषज्ञ उज्जैन पहुंचेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि AIIMS (R.P. Centre) दिल्ली के निर्देशक पद्मश्री डॉ. जी. एस. टीटीयाल होंगे, साथ ही स्थानीय कई गणमान्य अतिथि एवं बाहर से पधारे अतिथि भी शिरकत करेंगे। प्रांतीय नेत्र रोग विशेषज्ञों के अधिवेशन मे विजन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण, आदिवासी एवं झुग्गी बस्तियों में व्याप्त विभिन्न नेत्र रोगों जिसमें विशेष रूप से अज्ञानता के कारण दृष्टिदोष निवारण में विलम्ब होता है, साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों में दृष्टि क्षमता की जाँच एवं कुपोषण से दृष्टि क्षमता प्रभावित होना शामिल है, विषयों पर प्रदेश के समस्त नेत्र चिकित्सक अपने ज्ञान एवं सर्जिकल कौशल को देश एवं विदेश से आने वाले ख्याति प्राप्त नेत्र रोग चिकित्सकों से ज्ञान का आदान-प्रदान कर प्रदेश के नेत्र रोगियों को लाभान्वित करेंगे। वही डायबिटीज जागरूकता हेतु पैदल मार्च आयोजित होगा जिसके माध्यम से आमजन को डायबिटीज के बारे बताया जायेगा