पानबिहार क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का जाल ,हायपॉवर टिटमेंट देकर से कर रहे इलाज घटा रहे ग्रामीणो की उम्र।

पानबिहार क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का जाल।

हायपॉवर टिटमेंट देकर से कर रहे इलाज,घटा रहे ग्रामीणो की उम्र।

पानबिहार/उज्जैन।

अजय नीमा।मप्र शासन द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जगह -जगह अस्पताल खोले गए है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास किसी भी प्रकार की डिग्री नही होने के बावजूद भी यह रोजाना धड़ल्ले से ग्रामीणो की जान से खिलवाड़ कर हर महीने लाखो रुपये कमा रहे है ।
जिले के घट्टिया तहसील के पानबिहार सहित क्षेत्र के गांवों में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बड़ी सँख्या में क्लिनिक संचालित कर रहे है,भोलेभाले ग्रामीण व बच्चो को हायडोज टिटमेंट देकर जान से खिलवाड़ कर रहे । व ग्रामीण जल्द असर का समझकर इनसे इलाज करवाते है लेकिन यह शरीर के लिए घातक है । इस ओर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का भी कोई ध्यान नही है, अधिकारियों सुस्त रवैये के कारण झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ।

अकेले पानबिहार क्षेत्र में दर्जनो फर्जी झोलाछाप ।

तहसील के पानबिहार क्षेत्र में तहसील के सबसे ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर है जिसमे अकेले पानबिहार नगर में आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर है जो फर्जी टिटमेंट कर रहे है। वही कुछ झोलाछाप डॉक्टर राजनीतिक रसूख रखते है जिससे अधिकारी भी कार्यवाही करने से बचते है या अधिकारियों का सरक्षंण है समझ से परे। पूर्व में CMHO उज्जैन द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही को लेकर पत्र जारी किया था लेकिन जिम्मेदारो ने कार्यवाही नही की ,जिससे झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले और बुलंद हो गए।
पानबिहार क्षेत्र में अंबोदिया , ढाबला फंटा ,कालूहेड़ा ,नजरपुर ,निपानिया, सुतारखेड़ा ,मीन,रलायता ,रुई ,सोडग सहित गावो के कुकरमुते की तरह दिनों दिन झोलाछाप डॉक्टर पनप रहे है।

इनका कहना।

आपके द्वारा मामला में संज्ञान में आया है वरिष्ठ अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लाकर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
डॉ राहुल राठौर
प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानबिहार।

अब देखना यह होगा की कुम्बकर्णीय नींद में सोए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुलती है या नही ?

Leave a Comment






यह भी पढ़ें