स्थानकवासी जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सुश्रावक बसंतीलाल बुरड का संथारा-समाधि पूर्वक देवलोक गमन:हुए नेत्रदान ।

स्थानकवासी जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सुश्रावक बसंतीलाल बुरड का संथारा-समाधि पूर्वक देवलोक गमन:हुए नेत्रदान ।

महिदपुर(तन्मय खंडूजा)। स्थानकवासी जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सुश्रावक बसंतीलाल बुरड( 89 वर्ष) का देवलोकगमन होने से नगर में शोक की लहर फैल गई।आप जनपद पंचायत के पूर्व लेखा अधिकारी  विमल बुरड,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक बुरड,जिला कांग्रेस प्रवक्ता,पत्रकार अरूण बुरड के पूज्य पिताश्री हैं।बुरड का निधन संथारा,समाधि पूर्वक हुआ।मरणोपरांत परिवार जनों ने नेत्रदान करवा कर प्रेरणादायी कदम उठाया जिसे जवाहर डोसी’पीयूष’ के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति,बडनगर के डॉ.जी एल ददरवाल व उनकी टीम के सुभाष गुप्ते,पंकज मोरवाल और न्यास कर्मचारी परमानंद ने पूर्ण किया।  धर्मनिष्ठ एवं सरल सहज व्यक्तित्व के धनी होकर बुरड़ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा करते थे। आप श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ महिदपुर के 12 वर्षो तक मंत्री रहे।आप मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,महिदपुर के 10 वर्षो तक अध्यक्ष भी रहे ।

साधु संतों की सेवा – सुश्रुषा में हमेशा समर्पित थे।आपके  स्नेह सीटी स्थित निवास से निकली अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजजन,पत्रकार गण,जनप्रतिनिधि ,शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी ,राजनीतिक कार्यकर्ता आदि ने उपस्थित होकर उनके प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया।सत्या श्मशान में हुई शोकसभा में स्थानकवासी श्रीसंघ की ओर से सुरेश चंडालिया, तपागच्छ से अंकुर भटेवरा, खरतरगच्छ और पत्रकार जगत से जवाहर डोसी’पीयूष’, त्रिस्तुतिक से शांतिलाल छजलानी,दिगंबर श्रीसंघ से ऋषभ जैन, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से अर्जुनसिंह ठाकुर,
अजय श्रीश्रीमाल,अजीत जैन शाजापुर,अशोक पाठक,दिनेश जैन बोस,अनिल आचलिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य,ऋषभ जैन,कल्पेश धोका,सुभाष ठाकुर,सुधीर मूणत,जितेंद्र मंडोर,प्रदीप सुराना,विशाल पाटनी आदि ने अपने श्रद्धा सुमन प्रकट किए।संचालन जैनेंद्र खेमसरा ने किया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें