गौरी सरोवर पुल पर दोस्त का केक काटने आए युवक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हालत गंभीर भिंड से ग्वालियर रेफर,पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
भिंड(रविरमन प्रजापति)। भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गौरी सरोवर के पुल पर दोस्त का केक काटने आए युवक को बाइक सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक भीम नगर निवासी देव पुत्र जितेंद्र सिंह भदोरिया उम्र 19 साल अपने दोस्त समीर खान का केक कटवाने के लिए गौरी सरोवर के पुल पर आए और केक काटने के दौरान वहां पर विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की अज्ञात युवकों ने देव के गोली मार दी गोली लगने के बाद देव जमीन पर गिर पड़ा तभी उसके दोस्त इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने देव की हालत गंभीर देखते हुए भिंड से ग्वालियर रेफर कर दिया है वही सिटी थाने के टीआई सत्येन्द्र सिंह राजपूत का कहना है कि देव को गोली लगी है पूरे मामले की जान पड़ताल की जा रही है वही सीएसपी अरुण कुमार ने गौरी सरोवर पर पहुंचकर घटनास्थल देखा।वीडियो देखे।