खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में खेलो एमपी यूथ गेम्स के ट्रायल सम्पन्न।

खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में खेलो एमपी यूथ गेम्स के ट्रायल सम्पन्न।

तराना/उज्जैन(अर्पित बोड़ाना)।खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में खेलो एमपी यूथ गेम्स के ट्रायल सम्पन्न हुई दिनाक 12/ 9/ 2023 को एथलेटिक्स ,खो खो ,वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज ,बास्केटबॉल, बॉक्सिंग खेलों के ट्रायल्स दिना कान्वेंट स्कूल में संपन्न हुए एवं 15 /9 /2023 को कुश्ती एवं योगासन का खेलों के ट्रायल शासकीय कॉलेज तराना में संपन्न हुए एवं दिनांक 17 /9 /2023 को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कृषि उपज मंडी तराना में किया गया ।

खेलों के ट्रायल को संपन्न इन सभी ट्रायल्स में लगभग 350 से 400 बच्चों ने प्रतिभागीता की प्रतियोगिता को सफल करवाने में लियाकत अली ,अबरार खान, देवेंद्र चौहान ,आनंद क्षीरसागर, संदीप कदम, पायल राठौर, योगेंद्र मानस धनगर, राहुल जाट, माया यादव ,देवराज दांगी ,इन सभी प्रशिक्षकों का विशेष सहयोग रहा जानकारी युवा समन्वयक शानू मकवाना द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें