अंचल में हो रही लगातार बारिश के कारण सभी खाल, नदी, नाले उफान पर, कई गांवों के मार्ग हुए बंद।
घट्टिया/उज्जैन(दिपांशु जैन)। तहसील मुख्यालय घट्टिया के साथ ही अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण सभी खाल, नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके कारण कई गांवों का प्रमुख मार्गों से आवागमन भी बाधित हो रहा है। साथ ही खाल, नदी, नाले उफान पर रहने के कारण कई गांवों से भी संपर्क टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को अपने ठीकानों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश की जानकारी के मुताबिक नजरपुर, बिछड़ौद, तराना मार्ग पर ग्राम कांकरिया चांद में स्थित छोटी कालीसिंध नदी के उफान पर रहने के कारण बिछड़ौद से तराना, माकड़ौन, रूपाखेड़ी, मक्सी शाजापुर, भोपाल सहित अन्य शहरों और गांवों में पहुंचने के लिए संपर्क टूट गया है। वहीं बिछड़ौद गांव में स्थित खाल और नालों के भी उफान पर रहने के कारण बिछड़ौद से ग्राम अमरपुरा, कचनारिया, तिलावद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों आदि पहुंचने का भी संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर कई ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर भी पुलिया पार करते हुए नजर आ रहे हैं। जिन्हें अपनी मौत का भी कोई खौफ नहीं है, अंचल में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीणों का जनजीवन भी अस्त- व्यस्त हो गया है, बिछड़ौद के चौक बाजार में भरपूर पानी भर गया, जिससे व्यापारियों की नीचले स्तर की दूकानों में भी पानी भर गया। हांलाकि किसी प्रकार की जनहानि और नुकसान नहीं हुआ। इधर रिमझिम बारिश होने से फसलों को भी फायदा मिलेगा, लेकिन जोरदार बारिश से फसलों के अधिक नुकसानी की संभावना है।