सांसद अनिल फिरोजिया का दिखा अनोखा अंदाज,उज्जैन की सड़कों पर बुलेट चलते हुए नजर आए, वीडियो हुआ वाइरल
उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया का बुधवार को एक अलग ही चेहरा नजर आया है, जो सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी सांसदों में सबसे सक्रिय व चर्चाओ मे रहने पर अनिल फिरोजिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बुलेट पर उज्जैन की सड़कों पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं जी हां यह वही सांसद हैं जिनको केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चैलेंज दिया था कि हर एक किलो वजन कम करने के लिए 1000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था,अनिल ने कहा कि मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया और करीब 32 किलो वजन कम कर लिया,उसे समय भी वह चर्चाओं में रहे थे।
वीडियो देखे
दरअसल बुधवार को उज्जैन मे सांसद अनिल फिरोजिया अपने निजी किसी काम से जाना था तो वह अपनी बुलेट लेकर निकल पड़े, जहां पर रोड से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में सांसद अनिल फिरोजिया बुलेट चलते हुए नजर आ रहे हैं जहां वे हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का भी पालन करते हुए दिखाई दिए।