सिलोदा रावल के किसान नेता अशोक जाट को राहुल गांधी ने अपने पास गाड़ी पर बुलाया,जाट ने जनता को किया सम्बोधित…

उज्जैन पहुंची आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शहर में रोड शो के बाद देवासगेट पर सभा आयोजित हुई । सभा को राहुल गांधी ने सम्बोधित किया । इस दौरान वह मौजूद घट्टिया तहसील के सिलोदा रावल के किसान नेता अशोक जाट को राहुल गांधी ने अपने पास गाडी पर बुलाया व राहुल गांधी ने उन्हें माइक थमाया । अशोक जाट ने सभा को सम्बोधित करते हुए गेंहू को 2700 रुपये किवंटल करने की मांग की।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें