सभी फील्ड के विशेषज्ञ द्वारा होगा उज्जैन का विकास, महापौर ने मांगे 20 तक आवेदन….

सभी फील्ड के विशेषज्ञ द्वारा होगा उज्जैन का विकास, महापौर ने मांगे 20 तक आवेदन….

उज्जैन के विकास और आने वाले समय में होने वाले कार्यों को लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने एक समिति बनाने का निर्णय लिया है। श्री टटवाल ने बताया कि इस समिति में अपनी-अपनी फील्ड के विशेषज्ञ जैसे- पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी, उद्योगपति, राजनीतिज्ञ आदि को सम्मिलित कर एक समिति बनाई जाएगी। समिति बनाकर समय-समय पर समिति से सुझाव लेकर शहर की समस्याओं और विकास कार्यों की सलाह ली जाएगी जिसके द्वारा शहर के विकास में सहायता मिलेगी। समिति में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा महापौर कार्यालय में 20 दिसंबर तक पहले जमा कर सकते हैं। बता दे की उज्जैन पुलिस ने भी ट्रैफिक की समस्या से परेशान होकर शहर वासियों से ट्रैफिक से निदान पाने के लिए अपने सुझाव मांगे हें। शहरवाशी अपने अपने सुझाव 11 दिसंबर शाम 4 बजे तक 7587624914 पर what’s app, ITCELL37@GMAIL.COM, और instagram UJJAIN SP पर भेज सकते हैं।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें