सचिव अपने परिवार के सदस्यों के संग मिलकर फर्जीवाड़ा कर रहे.
घट्टिया जनपद की जैथल पंचायत का मामला
जनपद स्तर के अफसरों ने भी गौर नहीं किया.
अजय नीमा उज्जैन।जिले की ग्राम पंचायतों में नित नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। अब घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत जैथल का नया मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र भभूतिया ने अपने हीं परिवार की फर्म पर लाखों की खरीदारी कर डाली है। दो साल से सचिव अपने फर्म के बिल लगाकर भुगतान करते आ रहे है,इस बात की भनक जनपद स्तर के अधिकारियों तक नहीं है ।
ग्राम पंचायत जैथल के सचिव जितेंद्र भभूतिया ने सरपंच के साथ मिलकर अपने परिवार के सदस्य के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म भभूतिया ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर लाखों के बिल लगाकर भुगतान कराया है। ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यों के लिए मटेरियल आदि सामान अपनी ही फर्म से खरीदना दर्शा दिया है। दो साल में लाखो रूपये से ज्यादा के बिल का भुगतान अपनी खुद की फर्म से किया गया है।
भभूतिया ट्रेडिंग कंपनी के जो बिल लगे हैं, उसका पता अम्बोदिया पंचायत में दर्ज है, लेकिन अम्बोदिया में छानबीन की तो लोगों ने बताया कि इस नाम से कोई फर्म या दुकान नहीं है। वहीं अगर पंचायत सचिव को निर्माण कार्य के लिए सामान खरीदना ही था तो इतनी दूर अम्बोदिया क्यों गए जबकि जिला मुख्यालय उज्जैन तो पास मे ही है उज्जैन से भी सचिव सामान खरीद सकते थे.. अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करते या फिर कहीं अधिकारियों की मिली भगत से तो नहीं चल रहा काम ?
राजनीति सरक्षंण प्राप्त होने से बेलगाम सचिव महोदय।
सचिव जिंतेंद्र भभूतिया को दोनो ही प्रमुख राजनीतिक दल से सरक्षंण प्राप्त है जिसके कारण उस किसी का भी अंकुश नही है । सायद अधिकारी पर दबाव या डरते होंगे ,जिसके के कारण नियम विरुद्ध बिल पास करने सहित कई काम अवैधानिक काम करने से भी अधिकारी नही चूकते, बेलगाम सचिव की चर्चा जनपद कई बार होती है।
बिना हस्ताक्षर के बिल घट्टिया जनपद के अधिकारी के मेहरबानी हो रहे पास।
सचिव जिंतेंद्र भभूतिया नियम विरुद्ध सब काम कर रहा ओर इसका सहयोग कर रहे घट्टिया जनपद तमाम अधिकारी, बिना हस्ताक्षर के बिल हो रहे पास ,नियम के हिसाब से सरपँच -सचिव के हस्ताक्षर के बिल नही लगाए जा सकते है ।
पंचकोशी यात्रा में सचिव की व्यवस्था फेल साबित हुई थी ,नवागत अधिकारियों को करा था गुमराह।
साल में एक बार निकलने वाली लाखो लोगो की आस्था का केंद्र पंचकोशी में जेथल था पड़ाव, जिसमे भी सचिव व उसके सहयोगी द्वारा व्यवस्था में भी लापरवाही बरती गई थी व अन्य पड़ाव की तुलना में जेथल की व्यवस्था खराब थी ,जिसके चर्चा जिला पंचायत से कोठी तक हुई थी ।
घट्टिया तहसील के पंचकोशी के समय नवागत एसडीएम व तहसीलदार की पोस्टिंग हुई थी, जिनको सचिव जिंतेंद्र भभूतिया द्वारा द्वारा गुमराह किया गया था ,व्यवस्था करने की जगह झूठ बोल काम चलाना पड़ा था सचिव को।
अगले अंक मे देखिए इस पंचायत सचिव के और भी पूर्व के कई मामले व नजरपुर ग्राम पंचायत के कारनामे।