श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 1000 महापुरुष की प्रतिमा लगाने सिलसिला जारी ..प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने गुजरात मे 125 वी प्रतिमा का किया अनावरण ।
उज्जैन । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चौहान ने 1000 महापुरुषों की प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया है ,अभी तक मप्र में 124 प्रतिमा लगाई जा चुकी थी ,शनिवार को 125 वी प्रतिमा गुजरात प्रदेश के साबरकांठा जिले के गांव गढ़डा शामलाजी में हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज सिंह जी चौहान की स्थापित की गई है , जिसका अनावरण श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मप्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चोहान ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में 1000 प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया है प्रतिमा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है सिर्फ जिस ठिकाने में प्रतिमा लगना है वह की पंचायत या निकाय से ठहराव प्रस्ताव बनवाकर एनओसी लेना होती है।