शिक्षा हर ताले की चाबी है समाज शिक्षित होगी तभी हमारा व समाज का कल्याण होगा,भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

शिक्षा हर ताले की चाबी है समाज शिक्षित होगी तभी हमारा व समाज का कल्याण होगा।
भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

उन्हेल/उज्जैन

दीपक पाल।भगवान देवनारायण जी के अश्व लीलाधर जी भुना जी देव का 1111जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।भगवान देवनारायण मंदिर से आखाड़ा घोड़े बैंड के साथ भगवान देवनारायण की पालकी व झांकी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई देवनारायण मंदिर पहुंची जहां भगवान की महा आरती कर प्रसाद वितरित की गई। चल समारोह में डीजे की धुन पर आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा चल समारोह के बाद एमबी परिसर गार्डन में समाज प्रमुखों ने समाजजनों को संबोधित किया व सभी ने समाज को शिक्षित व संगठित होने की बात कही, और कहा की शिक्षा हर ताले की चाबी है समाज शिक्षित होगी तो किसी के आगे हाथ नही जोड़ना पड़ेगा ।इसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ चल समारोह का , नगर पंचायत, पंच धाकड समाज, करनी सेना, गजानद ग्रुप, अनमोल ग्रुप, ,शहर कांग्रेस कमेटी, दिलीप मेहता मित्र मंडल व नगर विभिन्न संगठनों ने स्वागत सम्मान किया चल समारोह में मुख्य अतिथि श्री श्री.1008. महंत श्री शीतलानंद जी महाराज, व कार्यक्रम के विशेष अतिथि.क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष.लोकेंद्र सिंह गुर्जर, ग्वालियर. बापूसिंह गुर्जर, वीर सिंह राणा ‘घटिया जनपद अध्यक्ष ईश्वर सिंह कराड़ा, जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौधरी, विशाल गुर्जर, राजू चौधरी, रमेशचंद्र पाल, बाबूलाल गुर्जर, चैन सिंह गुर्जर, पन्नालाल गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, नगजीराम गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, जुझार सिंह गुर्जर,सरपंच वीरम गुर्जर, नीलेश गुर्जर धर्मेन्द्र चौधरी, दीपक पाल, आदित्य गुर्जर,भरत चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, दिनेश चौधरी आदि समाज जन बडी संख्या में उपस्थित थे स्वागत भाषण समिती के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह गुर्जर मोकड़ी ने दिया संचालन एडवोकेट रमेशचंद्र चंदेल ने किया व आभार मुकेश गुर्जर ने माना।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें