शातिर चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना,डेढ़ लाख की नगदी सहित जेवरात पर किया हाथ साफ।

शातिर चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना,डेढ़ लाख की नगदी सहित तकरीबन 4 लाख के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर।

खाचरौद/उज्जैन(आदित्य पुरोहित)। शातिर चोरों की तलाश में जुटी खाचरोद पुलिसखाचरोद नगर में बीती रात शातिर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया शातिर चोरों ने नगर के गुरु नानक मार्ग रावला स्थित एक मकान पर बीती रात डेढ़ लाख की नगदी सहित तकरीबन 4 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया चोरी के दौरान पूरा परिवार निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया हुआ था इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया वही जानकारी के बाद खाचरोद पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुट चुकी है वही जिले के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव भी घटनास्थल पर पहुंचे अब देखना यह होगा कि शातिर चोर कब तक खाचरोद पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें