शांति समिति बैठक:आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना घट्टिया परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

घट्टिया/ उज्जैन (गोविंद शर्मा)।पुलिस थाना घट्टिया में आगामी त्यौहार मोहर्रम, तजिये आदि त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में तहसीलदार प्रकाश परिहार व थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर ने आगामी त्यौहारों को लेकर सामाजिक सद्भावना,सौहार्द बनाए रखने एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की।पुलिस थाना द्वारा मोहर्रम पर पालन करने हेतु निर्देश के बारे में बताया कि मोहर्रम निकालने के लिए अनुमति लेने सहित सीसीटीवी कैमरा लगाना, वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य है।
साथ ही ऐसी किसी भी भाषा का प्रयोग ना करें जिससे सामाजिक सद्भावना बिगड़े,एवं डीजे ध्वनि यंत्रों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।साथ ही मोहर्रम पर परंपरागत आयोजन के लिए ही अनुमति दी जावेगी।बैठक में तहसीलदार प्रकाश परिहार,थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर,चौकी प्रभारी जयंत डामोर,अब्दुल वहाब खान,कालू बाबा,गोविन्द शर्मा,अनुनय काबरा,सरपंच शक्तिसिंह हीरावत,हरलाल मालवीय,अशोक परमार,मदनलाल शर्मा,शईद खान,इस्माइल कुरैशी,समीर,अबरार रंगरेज,सुरेश माली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें