लगातार हो रही बारिश बनती जा रही आफ़त! शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र समीप निचली बस्तियां शांति नगर, सुदर्शन नगर में 30 से 40 परिवार बारिश से हुए प्रभावित कई घरों में घुसा पानी मौके पर पहुचें नगर नीगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह।
वहिं जल जमाव जल भराव की स्थिति शहर के अन्य जगह भी बेहद गंभीर शहर में शिप्रा के राम घाट समीप *मुम्बई वाली धर्मशाला से 40 यात्रियों का होमगार्ड जवान ईश्वर सिंह चौधरी व टीम ने किया रेस्क्यू* तो वहिं वार्ड 17 की गजानंद कॉलोनी से देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट जहां रहवासियो का आरोप कोई भी सुध लेने वाला नहीं वोट लेने सब आ जॉते है।
देखें वीडियो
हालांकि कई इलाकों में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रो में भी जिला प्रशासन नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, होम गार्ड, पु देखें वीडियो देखें वीडियो लिस जवान व NDRF, SDRF की टीमें एक एक कॉलोनी व क्षेत्र को चिन्हित कर लगातार रेस्क्यू आपरेशन कर रही है व लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कवायद जारी है…