विधायक रामलाल मालवीय का अधिकारियों को चेतावनी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,बना चर्चा का विषय।

विधायक रामलाल मालवीय का अधिकारियों को चेतावनी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

उज्जैन।घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय ने खुले मंच से अधिकारियों को चेतवानी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी वायरल जिसमे विधायक मंच से अधिकारियों को चेताते हुए बोल रे की प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के दबाव में किसी पर भी प्रकरण दर्ज कर रे किसी को भी जिला बदर कर रहे कब तक करोगे 17 दिसंबर बाद नही कर पाओगे ,ज्यादती करना बंद करो ,हमारी भी जुबान है रामलाल बोलता नही तो इसका मतलब ये नही की बोलता नही ,रामलाल मालवीय जिसके पीछे पड़ जाता है उसको छोड़ता है जब तक घर तक न छोड़े। वीडियो नामांकन रैली का बताया जा रहा।हाल ही भाजपा छोड़ कांग्रेस हुए एक नेता जिस पर कई प्रकरण दर्ज है उसे प्रशासन ने जिला बदर किया है ।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें