विधानसभा चुनाव 2023:आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने हेतु पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।

आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने हेतु पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।

अर्पित बोड़ाना।तराना-आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान एक्शन में हैं।तराना नगर में आने वाले वाहनों की सीमाओं और नाको पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। वहीं 20 अक्टूबर को ऐसे इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जहां आशंका है कि चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। दरअसल, निवासरत मतदाताओं में सुरक्षा का भाव पैदा करने की मंशा से फ्लैग मार्च किया गया साथ ही नवरात्रि पर्व एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस बल और सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने शहर में अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम राजेश बौरासी,एसडीओपी भविष्य भास्कर,उपनिरीक्षक सत्येंद्र चौधरी, उप निरीक्षक हरिराम अंगोरिया सहित तीनो थानों के बल मौजूद था

Leave a Comment






यह भी पढ़ें