रूपयों से भरा बैग घूम होने पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सर्चिग कर फरियादी को लौटाया।

रूपयों से भरा बैग घूम होने पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सर्चिग कर फरियादी को लौटाया।
महिला ने दिया ईमानदारी का परिचय।

घट्टिया – बुधवार को कांग्रेस की जन आक्रोश खत्म होने के बाद अनिल गेहलोत निवासी सज्जनखेड़ा का दोपहर 2 बजे के करीब सभा खत्म होने के बाद गाड़ी पलटाते हुवे 99 हजार 500 रुपए से भरा बैग गिर गया जिसमें आधार कार्ड,बैंक पासबुक आदि दस्तावेज भी थे जिसके बाद अनिल गेहलोत पुलिस थाना पहुंचकर आवेदन देकर घटना की जानकारी दी जिस पर थाना प्रभारी आनन्द भाबोर ने तत्काल संज्ञान लेते हुवे अपनी टीम को लगाया जिसमें पुलिस ने सर्चिग कर 24 घंटे में घट्टिया निवासी महिला धापूबाई प्रजापत से पूछताछ की जिसमें महिला ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुवे तत्काल पुलिस टीम को रूपयों से भरा बैग लौटा दिया।
उसके पश्चात पुलिस ने आवेदक अनिल गेहलोत को बुलाकर रूपयों से भरा बैग लौटाया जिस पर आवेदक ने पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस की तत्परता व महिला की ईमानदारी की चर्चा क्षेत्र में है।
थाना प्रभारी आनन्द भाबोर,उपनिरीक्षक अकलेश डांगे,सैनिक आत्माराम चौहान सहित पुलिस टीम का सहरनीय योगदान रहा।…

Leave a Comment






यह भी पढ़ें