उज्जैन। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में यूरेका विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 28 फरवरी 1928को महान वैज्ञानिक डॉ सी वी रमन ने महत्वपूर्ण खोज रमन प्रभाव राष्ट्र को समर्पित की थी ,उन्हें 1930 में नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप नाडकर्णी ने महाविद्यालय के अकादमिक सदस्यों सहित मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर बीएड तथा एम एड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न वैज्ञानिकों के जीवन तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया जिनमे . डॉ सी वी रमन,डॉ होमी जहांगीर भाभा,डॉ विक्रम साराभाई,डॉ हरगोविंद खुराना, डॉ एस चंद्रशेखर,डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम, डॉ जे सी बोस, डॉ पी सी रॉय, डा रामकृष्ण वेंकटरामन, डॉ के कस्तूरीरंगन, डॉ एम एस स्वामीनाथन, डॉ एस सोमनाथ, डॉ एस एन बोस, आर्यभट्ट, चरक, सुश्रुत, नागार्जुन वागभट्ट एवम पतंजलि आदि प्रमुख हैं।प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण मूल्यांकन डॉ राजेश साकोरीकर, श्री प्रदीप पंजाबी एवम श्रीमती ज्योति हरसोले द्वारा किया गया। संगोष्ठी में अमोल गोसावी, अंजु सोनी,सकीना साबिर, सुमित्रा राठौर, समरथलाल, राजेंद्र कारपेंटर, जुगलकिशोर मालवीय, गोरीशंकर पलासिया , योगेन्द्र सिंह डोडिया,मुकेश आरतिया,स्वाति मालवीय , तृप्ति शर्मा, ललिता दांगी, गोरांशी मालवीय ,बगदीराम सोलंकी ,आरती शर्मा, अनीता पांचाल राजेंद्र सोराष्ट्रीय,कुंदनलाल मंडोवर आत्माराम चौहान , महेश निगवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें गोरीशंकर पलासिया प्रथम, जुगलकिशोर मालवीय द्वितीय, अमोल गोसावी तृतीय स्थान पर रहे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस अवसर पर यूरेका विज्ञान क्लब द्वारा तैयार हस्तलिखित विज्ञान पत्रिका ” प्रज्ञान*” का विमोचन सहायक प्राध्यापक संदीप नाडकर्णी एवम महाविद्यालय अकादमिक स्टाफ एवम विज्ञान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ मनीषा ठाकुर , डॉ उषा मकवाना,अमित गोयल, डॉ राजेश साकोरीकर, डॉ अशोक खरे, श्रीमती नीता दुबे,प्रदीप पंजाबी, डॉ रोशनी भारिल्य, डॉ डाली गिरी गोस्वामी,ज्योति जैन, चेनकुवर मालवीय ,ज्योति हरसोले,दीपाली निगम आदि मौजूद थे।इस पत्रिका में विभिन्न वैज्ञानिकों की उपलब्धियां , टीकाकरण की कहानी, कोविड के बाद स्वास्थ, खगोल विज्ञान ,अंतरिक्ष विज्ञान आदि के बारे में रोचक जानकारी है।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजीव पंड्या ने सभी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए विजयी प्रतिभागियो एवम पत्रिका लेखन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन यूरेका विज्ञान क्लब प्रभारी डॉ योगेन्द्र कुमार कोठारी ने किया तथा आभार यूरेका विज्ञान क्लब अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी नामदेव ने किया।
1 thought on “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हस्तलिखित विज्ञान पत्रिका प्रज्ञान का हुआ विमोचन…”
Thanks for such a beautiful coverage of the event.