मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी खुले में बिक रहा मांस मटन…

रतलाम/बाजना(नवीन टांक) – मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सीएम बनते ही खुले में मांस मटन की खुली दुकान और बिना लाइसेंस की दुकानों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए थे। उसके बावजूद आज भी बेधड़क ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मांस, मटन खुले में बेचा जा रहा है और बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा है। हमारे रिपोर्टर द्वारा खबर बनाने के दौरान बाजना थाना क्षेत्र के सूरज बलाडा गांव में अवैध मटन कि संचालित दुकानदार द्वारा बताया गया कि बाजना थाना क्षेत्र में तकरीबन सात से आठ जगह अवैध रूप से बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से मटन बेचा जा रहा है। इस मामले को बाजना थाना प्रभारी से चर्चा करने के दौरान बताया गया कि आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है। इन सारी दुकानदारों पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और पंचायत द्वारा भी इन अवैध मास मटन की दुकान पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व थाना प्रभारी बाजना द्वारा 20 जनवरी को 15 लोगों को नोटिस जारी किए थे जो कि बिना लाइसेंस धारी को खुले में मास मटन अंडा बेचने पर नोटिस जारी किए थे उनके विरुद्ध भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।वीडियो।

 

Leave a Comment


Powered by the Tomorrow.io Weather API




यह भी पढ़ें