मानपुरा राजपूत बस्ती ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के 1 माह बीतने के बावजूद नेताओ एवं प्रशासनिक अधिकारी कुभकर्णी नींद से नही जागे।

मानपुरा राजपूत बस्ती ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के 1 माह बीतने के बावजूद नेताओ एवं प्रशासनिक अधिकारी कुभकर्णी नींद से नही जागे।

पानी निकासी न होने पर सड़क बनी तालाब।

तराना/उज्जैन।

अर्पित बोड़ाना ।तराना तहसील मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम ख़ाकरी सुल्तान के अंतर्गत मानपुरा राजपुत बस्ती के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओ के निष्क्रिय रवैये के चलते आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी थी दैनिक समाचार पत्रों ने मामले को प्रमुखता से उठाया गया था खबरों के प्रकाशन के 1 माह बीतने के बावजूद नही जनप्रतिनिधियों एवं नही किसी अधिकारियों द्वारा उक्त मामले में सुनवाई की गई। उक्त मामले की हकीकत बया करती गई तस्वीर ग्रामीणों की जुबानी है जहाँ ख़ाकरी सुल्तान से मानपुरा राजपूत बस्ती सहित अन्य समुदाय के 200 के लगभग वोटर की आबादी वाले गाँव में सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क नही होने के कारण स्कूली बच्चों को कीचड़ एवं गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है पानी निकासी नही होने के कारण आज ग्राम की सड़को में तालाब से नजारा देखने को मिला साथ ही आजादी के 75 साल गुजरने के बावजूद नारकीय जीवन जीने को मजबूर है अधिक वर्षा होने पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई लेकिन जिम्मेदारो ने अभी तक मामले ली सुनवाई नही की गई।

इनका कहना:-

आजादी के 75 साल बाद भी हमारे गाँव के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है ना सड़क,ना पेयजल,नाही पानी निकासी,मांगलिक भवन,आज तक नाही ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत, जिला पंचायत,विधायक निधि आज तक किसी भी शासकीय योजनाओं का लाभ हमारे ग्रामवासी को नही मिला है अब हम सभी ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया है–हुकुमसिंह राठौर मानपुरा

 

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें