माकड़ौन तहसील के वायरल वीडियो की हकीकत: हत्या के मामले में गवाही देना इतना महंगा पड़ा की, जमानत पर आया आरोपी अब पूरे परिवार को कर रहा प्रताड़ित ।

माकड़ौन तहसील के वायरल वीडियो की हकीकत: हत्या के मामले में गवाही देना इतना महंगा पड़ा की… जमानत पर आया आरोपी अब पूरे परिवार को कर रहा प्रताड़ित ।

माकड़ौन/ उज्जैन (मयंक)।विगत दिनों का जिले की माकड़ौन तहसील के ग्राम टांडा का महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन इस वायरल वीडियो की हकीकत ओर कुछ है जिसे हम दर्शकों को बता रहे है ।
गुरुवार को ग्राम टांडा में जगदीश गुर्जर,उनके भाई शिवलाल व उनके घर की महिलाएं खेत मे काम कर ही थी , जब ही पास के गांव अहिल्या बावड़ी कपेली के गोपाल सिंह जो कि अपराधी है वह जगदीश गुर्जर के खेत मे बकरी लेकर चराने आया ,जिसे खेत मे खड़ी गेंहू से फसल से बकरी हटाने का बोला तो गोपाल ने बकरी न हटाते हुये कहा कि तुझ से बने वह कर ले बकरी तो यही चराऊंगा व अपनी पत्नी लाड़कुँवरबाई , व दो बेटियों को बुला लिया ।आकर चारो ने जगदीश व उसके परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए पत्थर से हमला कर दिया ..बीच बचाव में आई जगदीश की पत्नी पर आरोपी गोपाल की पत्नी लाड़कुंवर ने दराता गले पर अड़ा दिया व अपनी बेटियों के साथ मारपीट कर दी जिससे आत्मा रक्षा में डंडे का प्रयोग कर जान छुड़वाई गई। जो वीडियो गोपाल की बेटियों द्वारा बनाया गया व वीडियो से छेड़छाड़ कर एडिट कर वायरल किया गया व पूरा वीडियो वायरल नही किया गया । गोपाल व उसके परिवार से जगदीश का जमीन विवाद को लेकर पुराना मामला चला आ रहा है जिसमे खसरा क्रमांक 1461/1 ,1461/3/2 ,1462 का विवाद जो कोर्ट में है व जगदीश के बड़े भाई होकम सिंह ने  गोपाल के परिवार में काका की हुई हत्या के मुख्य गवाह है । जिससे वह रंजिश रखते है व जमानत पर आए है जब से ही लागतार होकम सिंह के परिवार पर झूठे आरोप लगाकर विवाद करते है जिससे उनका पूरा परिवार भयबित है ।क्योकि गोपाल व उसके घर वालो के द्वारा झूठे केसो में फंसाने की धमकी दी जा रही है। गोपाल के पक्ष में मोगिया समाज के द्वारा उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया गया था ,जिसके बाद गुर्जर समाज भी एक्टिव हो गया है यदि पुलिस ने दबाव में गलत कार्यवाही की गुर्जर समाज भी घेराव कर सकता है ।क्योकि जगदीश के परिवार के युवाओं पर झूठे केस से भविष्य पर संकट मंडरा रहा है ।

पीड़ित जगदीश के परिवार ने मांग की है कि गोपाल व उसकी बेटियों का मोबाइल जब्त कर पूरा वीडियो की जांच की जाए जिसमे पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा ।वीडियो देखें।

पुत्र अजय ने मोगिया समाज पदाधिकारियों से आग्रह कर निवेदन किया है कि कि वे मोके पर आकर मुआयना करे व वस्तु स्थिति देखे क्योकि की गोपाल के परिवार द्वारा समाज को गुमराह किया को जा रहा है ।

पीड़ित जगदीश के परिवार कहा कि यदि मेरे परिवार सदस्यों के साथ कोई भी घटना – दुर्घटना हुई तो उसकी समस्त जवाबदेही गोपाल व उसके परिवार की होगी क्योंकि इनके द्वारा आये दिन झूठी शिकायत की जा रही है व शिकायत कर पुलिस को गुमराह कर ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है । क्योकि होकम सिंह उंस दिन घटना स्थल तो क्या गांव में ही नही थे वह शाजापुर गए हुए थे फिर भी उन पर झूठा केस दर्ज कर उसमे नाम जोड़ा गया जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है ।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें