महिदपुर नगर के प्रतिष्ठित परिवार की बहू अवैध रूप से रुपयों की मांग करती हुई पकड़ाई,फर्जी पत्रकार बनकर क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की धमकी देकर करते थे अवैध वसूली।

महिदपुर नगर के प्रतिष्ठित परिवार की बहू अवैध रूप से रुपयों की मांग करती हुई पकड़ाई।

फर्जी पत्रकार बनकर क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की धमकी देकर करते थे अवैध वसूली।

महिदपुर/उज्जैन।

तन्मय खंडूजा– महिदपुर नगर के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक सोगानी परिवार की बहू अपने साथियों के साथ फर्जी पत्रकार एवं स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर क्लीनिक संचालक को डरा धमका कर अवैध रूप से रुपयों की मांग करती हुई रंगे हाथ पकड़ी गई ।उक्त मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी महिदपुर ने बताया कि फरियादी डॉ मनीष उथरा ( बीएमओ महिदपुर ) उनके द्वारा महिदपुर पुलिस को सूचित किया गया की स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर फर्जी तरीके से क्लिनिक संचालकों को कुछ महिलाएं एवं एक पुरुष जो कि खुद को पत्रकार बताता है धमका-डरा रहे हैं एवं उनसे अवैध वसूली की जा रही है उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए महिदपुर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से उक्त महिलाओं को गिरफ्तार करके महिदपुर थाने पर लाया गया जांच करने के दौरान पाया गया की खुद को पत्रकार एवं स्वास्थ्य विभाग का अधिकार बताने वाले यह लोग पूर्ण रूप से फर्जी हैं ना ही यह किसी तरह के पत्रकार हैं और ना ही स्वास्थ्य विभाग से इनका कोई लेना-देना है अवैध रूप से लोगों को डरा कर पैसा एठने का इन्होंने धंधा बना रखा है महिदपुर पुलिस के द्वारा और जानकारी निकाली गई तो पता चला कि उक्त घटना में लिप्त महिला जिसका नाम रिंकू सोगानी पति वैभव सोगानी है व महत्वपूर्ण नगर के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है लेकिन हाल फिलहाल उज्जैन रह रहे हैं महिदपुर पुलिस के द्वारा फरियादी डॉक्टर मनीष उथरा की रिपोर्ट पर आरोपी भारत सिंह पिता पीरुलाल चौहान निवासी उज्जैन, रिंकू सोगानी पति वैभव सौगानी, निवासी उज्जैन,  लीना श्रीवास्तव पति प्रमोद श्रीवास्तव निवासी उज्जैन उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें माननीय न्यायालय महिदपुर में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी निरी. राजवीरसिह गुर्जर ,उनि नरेन्द्रसिह कनेश , उनि सुरेन्द्र सिंह गरवाल , प्र.आर.107 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्र.आर.1251 भारतसिह , प्र.आर.1084विजयसिह , आर. 1435 राघव सिंह गुर्जर, आर. 1533 वीर सिंह यादव, आर.952 आदिराम , आर.770 मिथुन ,आर.290 अखिलेश ,आर.1662 प्रवीण सिह की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें