जनसुनवाई में महिला सरपँच पहुँची अपनी ही ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के गबन की शिकायत ।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)।जिले के महिदपुर जनपद की सबसे बड़ी पंचायत व तहसील मुख्यालय की महिला सरपंच पवित्रा नागूलाल मालवीय कोठी स्थित हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष अपनी ही ग्राम पंचायत के सहायक सचिव सुरेंद्र कुमावत की शिकायत लेकर पहुँची ।सरपंच ने सहायक सचिव पर अभ्रदता व मनरेगा में गबन की शिकायत की है ।
जानकारी देते हुए सरपंच पवित्रा मालवीय ने बताया की रोजगार सहायक सुरेंद्र ने मनरेगा के तहत गोशाला निर्माण व खेत सड़क योजना के फर्जी मस्टर बनाकर लाखो रुपये निकाल लिए।गोशाला के काम भी 2 महीने से बंद है । फर्जी मस्टर से अपने रिश्तेदार, दोस्तो के खाते में लाखो रुपये डालकर निकाल लिए।
जबकि गोशाला का काम सरपँच ने अपने निजी खर्च पूरा करवाया है ।सहायक सचिव सुरेंद्र द्वारा पंचायत का काम भी नहीं किया जाता है वह निर्माण कार्य में 5% का कमीशन मांगा जाता है साथ ही सरपंच के साथ व्यवहार किया जाता है इसकी शिकायत कलेक्टर की गई है कलेक्टर ने जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया।