भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जीतेश शर्मा पहुंचे बाबा महाकाल की शरण मे,भस्मारती में हुए शामिल।
दर्शन करने के बाद कहा – बाबा महाकाल के दरबार में आते रहता हूं लेकिन पहले कोई जानता नहीं था अब पहचानने लगे हैं
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में वीआईपी दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज रविवार अलसुबह हुई भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा पहुंचे यहां उन्होंने नंदीहाल से भगवान महाकाल का विशेष दर्शन पूजन किया। बता दें कि आज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच होने जा रहा है। जिससे पहले जितेश शर्मा ने दर्शन कर भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की।
महाकाल मंदिर के पुजारी ओम गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और भारत का रोमांचक मैच होने जा रहा है। जिससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने भारतीय टीम की जीत के लिए बाबा महाकाल की भस्म आरती मे विशेष पूजन अर्चन कर दर्शन लाभ लिया है। बाबा महाकाल का नंदी हॉल से पूजन अर्चन करने के बाद क्रिकेटर जितेश शर्मा ने अमर उजाला से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल से हमेशा ही परिवार और सबके लिए खुशियां मांगता हूं मैं सबको अच्छा रखें मेरी यही प्रार्थना है। आपने कहा कि मे बाबा महाकाल के मंदिर में आते रहता हूं बस फर्क यही है कि पहले मुझे कोई नहीं जानता था लेकिन अब लोग मुझे पहचानने लगे हैं।