भाटपचलाना। 19 वर्षीय लड़के के संवेदनशील अंगों को जलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को भाटपचलाना पुलिस ने ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव की टीम को मिली बड़ी सफलता। 8 फरवरी 2023 को फरियादी सौरभ परमार पिता आत्माराम परमार जाति चर्मकार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नई आबादी रुपयेता थाना नागदा जिला उज्जैन में रिपोर्ट की फरियादी की दोस्त सबीना की आपस में बातचीत होने से सबीना के पति मोईन मंसूरी पिता हुसैन जाति पिंजरा निवासी ग्राम रोपेटा नागदा सबीना की मां और बहन और भाई इसमें पांच आरोपी है। जिसमें से एक आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार यह सब ग्राम सुरेल थाना भाटपचलाना का पूरा घटनाक्रम है। इसमें फरियादी सौरभ को अपने खेत की झोपड़ी पर ग्राम सुरेल बुलाया गया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। नंगी-नंगी गलियां देकर जान से मारने की नियत से लोहे की ग्राम पेट से सौरभ के संवेदनशील रंगों पर चीता कर जलाया गया एवं शरीर में अन्य जगह बांये पुट्ठे एवं गर्दन के पीछे गरम लोहा चटाया गया और उसको जलाया गया। जिसकी रिपोर्ट पर भटपट लाना पुलिस द्वारा धारा 307 294 34 एसटीएसटी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया और मामले को जांच में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया पुलिस द्वारा फरियादी सौरभ के घर ग्राम रूपेटा नई आबादी पहुंच कर फरियादी व ग्रामीणों से चर्चा की गई एवं पीड़ित सौरभ को उचित इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, एसडीओपी खाचरोद पुष्पा प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव और उनकी टीम द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी हेतु धरपकड़ की गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्राम सुरेल से एक आरोपी मोइन खान फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बाकी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इनकी रही सराहनीय भूमिका- सहायक उप निरीक्षक सुनील परमार, प्रधान आरक्षक राकेश मालवीय, महिला प्रधान आरक्षक श्रद्धा परिहार, महिला आरक्षक सीमा, आरक्षक विजय जाट, राजेश गोयल, मनोज बैरागी, नारायण राकेश निनामा, सैनिक अजय पाल और साइबर सेल के उप निरीक्षक प्रतीक यादव आरक्षक प्रेम सभरवाल की सराहनीय भूमिका रही