बालक बालिका गरबो की दी सुन्दर प्रस्तुति,विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया।

बालक बालिका गरबो की दी सुन्दर प्रस्तुति,विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया।

उन्हेल(दीपक पोरवाल)। नवदुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि पर उन्हेल में हो रही गरबो की धूम सप्तम दिवस में मानव सद्भावना जागृति संस्थान द्वारा बालिकाओं को पुरस्कार दिये गये सभी बालिकाओं को संस्थान द्वारा पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया बालिकाओं को नगद राशि प्रोत्साहन के रूप में भी दी गई इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पंडित शिव शर्मा, द्वारकाधीश मेहता,भूपेंद्र मोदी, दिनेश टेलर, द्वारकाधीश सोनी,गोविंद सलित्रा तेजकरण धाकड़ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय युवा धाकड़ संघ व मां भवानी गरबा मंडल के सहयोग से हो रहे आयोजक सदस्य कान्हा ढोढरिया, गोविंद सगीत्रा ,पंकज पटेल ,अशोक धाकड़ , नारायण बंबोरिया, लखन नंदेडा ,भरत सरा ,राजेश नंदेड़ा , नरेंद्र नागर , मुनालाल अलोलिया,राजेश मदारिया,सुनील अलोलिया अनिता ठाकुर,बबली ठाकुर आदि।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें