विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की शरण मे देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी पत्नी टीना अम्बानी बेटे और बहू के साथ शनिवार को महाकाल के दरबार में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहाँ सभी ने भगवान के गर्भ गृ उन ह से दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
अनिल अंबानी ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन व अभिषेक संपन्न करवाया.पूजा के बाद अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने नंदी हॉल में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया. इसके बाद पुजारी से कहा कि मैं पहले भी भगवान महाकाल के दर्शन करने आया हूं, यहा महाकाल मे मेरी बहुत आस्ता है. बाबा ऐसे ही बुलाते रहे. आगे भी जल्द ही बाबा के दर्शन करने आउगा.