बड़नगर/उज्जैन ( प्रकाश राणावत )। बदनावर फोर लाइन का कार्य प्रगति पर है। रोड क्रॉसिंग नहीं देने पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दूसरी मांग यह भी थी कि जहां से मिट्टी खनन किया जा रहा है।उन ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क नष्ट हो चुकी है। भारी वजनी वाहन निकालने के कारण उन्हें भी रिपेयर किया जाए। इस धरना प्रदर्शन में पूर्व इस हीरालाल त्रिवेदी 20 शामिल हुए किसानों के साथ और उनकी बात प्रशासन से रखी प्रशासन ने आश्वासन दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर या बात रखी जाएगी, उसके बाद उनके द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि इस मामले में किया जाएगा ग्राम इंगोरिया धुरेरी राजोटा बैसला खुर्द जाने वाला मार्ग जहां पर क्रॉसिंग होते हैं। वह कहीं विगत वर्षों से ग्रामीण यहां से निकलते नजर आ रहे हैं इन मार्गो पर क्रॉसिंग देने की मांग किसानों द्वारा की गई है यहां पर क्रॉसिंग नहीं दिए गए अब देखना ही होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।