बडनगर/उज्जैन । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी मनीष दुबे और तहसीलदार माला राय द्वारा थाना परिसर में बैठक ली गई ।शांति व्यवस्था चुनाव में बनाए रखने को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणजनों की बैठक ली गई। बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में इस बैठक में शामिल हुए लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए और किसी भी प्रकार की जानकारी प्रशासन को देने की बात कहीं चुनाव संबंधित जानकारी भी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई जिससे कि उन्हें जागरूक किया जा सके आपको बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की भी उच्च अधिकारियों द्वारा बैठक ली जा रही है और आमजन को अधिकारियों द्वारा लगातार बैठक लेकर जानकारी दी जा रही है। लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार का वाद-विवाद ना हो इसकी भी जानकारी प्रशासन द्वारा आमजन को दी जा रही है।