पुलिस को चैकिंग के दौरान 17 लाख रुपए नगद, 10 लाख के आभुषण मिले।

पुलिस को चैकिंग के दौरान 17 लाख रुपए नगद, 10 लाख के आभुषण मिले।

नागदा जंक्शन(दीपक पोरवाल)। स्टेट हाईवें नंबर 17 पर स्थित बैरछा फंटे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 17 लाख रुपए नगद, 10 लाख रुपए के आभुषण जब्त किए। एफएसटी ने मौके पर पहुंचकर जब्ती की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

शनिवार की शाम को स्टेट हाईवें नंबर 17 पर स्थित बैरछा फंटे पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार नंबर एमपी-09-सीएन-5904 से 17 लाख 2200 रुपए नगद, कार नंबर एमपी-13-सीबी-4122 से 10 लाख रुपए के सोने के आभुषण जब्त किए। कार में सवार महिला ने बताया कि बेटी की शादी होने पर रतलाम के एक ज्वेलर्स से हाथ के फूल, टाप्स सोने के खरीदकर लाए है जिसका स्टीमेट बिल भी महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी बृजेशकुमार श्रीवास्तव, टीआई नलिन बुधौलिया, एसआई हेमंतसिंह जादौन, विरेंद्रसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुनील बैस, यशपालसिंह सिसोदिया, सुरेश डांगी, जितेंद्र चौहान, शमिष्ठा शुक्ला, आरक्षक सुखदेव सोलंकी, सैनिक ईश्वर, आरआई रतनलाल डामोर, पटवारी आदित्यप्रतापसिंह, आकाशसिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें