पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे सघन चैंकिग अभियान।
वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,हेलमेट, पर्याप्त दस्तावेज न होने पर किए गए वाहन चालकों के वाहन जप्त।
शहर के मुख्य स्थानों पर जिग–जैग बैरिकेडिंग कर ब्रीथ एनायलायजर एवं बॉडी बोर्न कैमरे के माध्यम से की जा रही है वाहन चैकिंग।
कुल 330 टू व्हीलर, 28 ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा, 04 फॉर व्हीलर जप्त।
पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक सुमित का वाहन किया जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत टीम गठित कर चिन्हित स्थानों पर जिग जैग बैरिकेडिंग कर बॉडी बोर्न कैमरे के साथ लगाई गई। वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग, के वाहन चालकों के कुल 330 टू व्हीलर, 28 ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा, 04 फॉर व्हीलर जप्त वाहन जप्त किए गए।
जिले में पदस्थ पुलिस कर्मियों के भी वाहन चैक किए गए नंबर प्लेट, हेलमेट नहीं ही पाई जाने पर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुमित का वाहन जप्त किया जाकर थाना चिमनगंज पहुंचाया गया।