पुरानी रंजिश को लेकर पति का रिपोर्ट में झूठा नाम लिखाने पर पत्नी ने एसपी से गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग ।
उज्जैन । माधवनगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में निवासी कंचन आदित्य चावरे ने चावरे ने अस्पताल से छुटी लेकर एसपी ऑफिस पहुँची । जिन्होंने एसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लागते हुए डीएसपी भरत यादव को ज्ञापन सौपकर ,मांग कि हे कि उनके पति आदित्य चावरे के खिलाफ मोहल्ले के कुछ लोगो ने पुरानी रंजिश के चलते है उनका रिपोर्ट में झूठा नाम लिखवा दिया ।
घटना वाले दिन वे मेरा आपरेशन था तो अस्प्ताल में थे । जिसके सीसीटीवी भी देखे जा सकते है । लेकिन उन्होंने झूठा नाम लिखवा दिया। डीएसपी ने जाँच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।