महिला को पड़ोसी कर रहा परेशान ,पुलिस से की शिकायत की तो उल्टी महिला पर ही क्रॉस प्रकरण दर्ज हो गया, पीड़ित ने जनसुनवाई में एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
उज्जैन।महिला सुरक्षा को प्रदेश की सरकार सख्त है । व लगातार महिलाओं के पक्ष के पक्ष के फैसले ले रही है । लेकिन निचले स्तर पर इसका उल्टा हो रहा है । ऐसा ही एक मामला आया जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र का । ग्राम घिनोदा निवासी राधाबाई पति जगदीश उम्र 31 वर्ष उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा के पास शिकायत लेकर पहुँची। पीड़ित राधाबाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला भरत पिता केसुराम मेरे पर व मेरी पुत्रियो पर बुरी नजर रखता है तथा छेड़छाड़ करता है।शराब के नशे में आये दिन दरवाजा बजाता है ।जिसकी शिकायत कई बार खाचरौद थाने पर की ।पुलिस सामान्य धाराओं में केस दर्ज करती है । विगत 3 सितम्बर को भरत ने फिर घटना को अंजाम दिया । जिसकी शिकायत थाने पर रिपोर्ट की तो उल्टा फरियादी पर मामला क्रॉस करते हुए केस दर्ज लिया ।
व महेंद्र ररोतिया पुलिसकर्मी द्वारा राधाबाई के साथ बदसलूकी की गई। व डरा धमकाकर हाथ मे लकड़ी पकड़ाकर फ़ोटो करवाये ।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक न्याय गुहार लगाई है। व बताया कि मेरे व मेरे परिवार के साथ कुछ घटना हुई तो उसका जिम्मेदार भरत रहेगा।