नागदा-खाचरोद विधानसभा में बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होते ही विरोध हुआ तेज, जनता की मांग पर लोकेंद्र मेहता लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव।
उज्जैन (मयंक गुर्जर)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा विगत रात्रि में दूसरी सूची जारी की है जिसमें उज्जैन जिले की नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिसको लेकर क्षेत्र में विरोध तेज हो गया है।
रात में टिकट घोषित हुआ जब से ही कार्यकर्ता के समर्थक विरोध कर रहे ,नागदा में कई पार्षदों ने रात में इस्तीफे भी दिए। वही भाजपा से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लोकेंद्र मेहता अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर भगवान श्री राम को साक्षी मानकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।विगत रात्रि भाजपा द्वारा की गई दूसरी लिस्ट में नागदा खाचरोद विधानसभा से डॉ तेजबहादुर सिंह को दिया है टिकट।इसके बाद से क्षेत्र में लगातार विरोध शुरू हो गया, जगह-जगह अलग-अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है।भाजपा से लंबे समय से दावेदारी कर रहे हैं संघ से जुड़े भाजपा नेता लोकेंद्र मेहता ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि पार्टी ने गलत चेहरे को टिकट दिया, क्षेत्र की जनता के नागदा खाचरोद विधानसभा में टिकट घोषित हुआ जब से ही मेरे पास कॉल आ रहे हैं… जनता की मांग व जनता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।उन्हें आपको बता दे की लोकेंद्र मेहता धाकड़ समाज से आते हैं व धाकड़ समाज के नागदा खाचरोद विधानसभा में लगभग 45 हज़ार से ज्यादा वोट है जो की सीट में हार -जीत के फैसले पर विशेष मायने रखता है। क्या कहा लोकेंद्र मेहता ने देखे वीडियो।