केंद्र सरकार की सचिव दंबग IAS स्वाति मीणा नायक पहुँची गोयला बुजुर्ग ,यह नल जल योजना की स्थिति देखकर रह गयी दंग।VEDIO
घट्टिया/उज्जैन(मयंक गुर्जर)। केंद्र सरकार की नल योजना जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायत में पहुँच चुकी है । लेकिन कही धरातल पर ही नही उतरी या कही काम अधूरा या कही चालू होकर बंद हो गयी है । लेकिन ग्राम पंचायत गोयला बुजुर्ग की कहानी और कुछ है । यहां नल जल योजना सुचारू रूप से चल रही है । अचानक केंद्र सरकार की सचिव व दबंग IAS स्वाति मीणा नायक गोयला बुजुर्ग की पहुँची । व नल जल योजना की व्यवस्थाओं देखकर दंग रह गयी। नल जल योजना संचालित करने की व्यवस्थाओं को देखकर बेहद खुश नजर आयी व सरपँच हरिनारायण शर्मा की तारीफ की । सरपँच द्वारा नल जल योजना की वसूली का रजिस्टर सचिव के सामने रखा गया । तथा व्यवस्थाओ के बारे में अवगत करवाया गया । मीणा ने गांव की महिलाओं से भी चर्चा की व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। नल जल योजना की व्यवस्थाओं को लेकर सरपँच हरिनारायण शर्मा को विदेश यात्रा भेजने की बात मीणा ने कही।
गोयला बुजुर्ग के सरपँच हरिनारायण शर्मा अपने कार्यो को लेकर हमेशा रहते है सुर्खियों में ।
विकासकार्यो को लेकर व कामो को लेकर गोयला बुजुर्ग के सरपंच हरिनारायण शर्मा हमेशा सुर्खियों में रहते है । चाहे व अतिक्रमण की कार्यवाही हो या तालाब का गहरीकरण का कार्य हो या अन्य कार्य हो । हरिनारायण शर्मा सरपंच के साथ किसान भी है। उन्नत फसलों को लेकर शर्मा का जिले में नाम है। बड़े पैमाने संतरा की फसल की फसल करते है । जिसको लेकर विदेश यात्रा कर चुके है।