दुपवाड़ा के भील जाति के परिवार को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर विक्रय कर दी, पीडितो ने कलेक्टर व एसपी से की शिकायत।

दुपवाड़ा के भील जाति के परिवार को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर विक्रय कर दी, पीडितो ने कलेक्टर व एसपी से की शिकायत।

उज्जैन ।जिले के खाचरोद तहसील के दुपवाड़ा में भील परिवार की जमीन को दबंगो ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन को विक्रय कर दिया । परिवार पूर्वजो के समय से उक्त जमीन पर खेती करता आ रहा है। अब परिवार पर पालनपोषण का संकट आ गया। विगत दिनों दबंगो ने हथियार के दम पर जमीन पर कब्जा कर लिया व परिवार के साथ मारपीट की । उक्त मामले की शिकायत परिवार ने उज्जैन कलेक्टर व एसपी को की है ।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें