तिलकेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वधान में किसान भाइयों के साथ वार्षिक बैठक सम्पन्न।
तराना(अर्पित बोड़ाना)।तराना के समीपस्थ ग्राम सामानेरा में तिलकेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी जो की लघु कृषक कृषि व्यापार संघ और सोलीडरीडाड संस्था के द्वारा बनाया गया जिसकी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोलीडरीडाड के महाप्रबंधक डॉ सुरेश मोटवानी तथा सांची दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष मदन सांखला तथा कृषि विभाग से अधिकारी मानवीर सिंह तोमर तथा उध्यानिकी विभाग से मूलचंद सैनी , गंगा सिंह तथा सोलीडरीडाड से मनीष सुर्वे उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इसके पश्चात द्वीप प्रज्वलित किया गया। तिलकेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी के कस्टम हायरिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया,इसके पश्चात कंपनी के सीईओ श्री बलराम सिंह सिसोदिया द्वारा तिलकेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी में अभी तक क्या-क्या कार्य किया और भविष्य में क्या-क्या कार्य होने वाले हैं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इसके पश्चात मनीष सुर्वे के द्वारा किसानों को बताया गया। एफपीओ क्या होता है तथा एफपीओ बनाने का क्या उद्देश्य है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आने वाले समय में एफपीओ कैसे किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा इस विषय पर जानकारी दी गई तथा उध्यानिकी विभाग से मूलचंद जी सैनी जी द्वारा किसानों को गवर्नमेंट योजनाओं के बारे में बताया गया तथा कृषि विभाग के अधिकारी मानवीर सिंह द्वारा किसानों को बीमा से संबंधित जानकारी दी गई तथा टोल फ्री नंबर बताया गया इसके पश्चात सोलीडरीडाड के महा प्रबंधक डॉक्टर सुरेश मोटवानी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया तथा किसानों को एफपीओ के बारे में जानकारी दी गई ।
भविष्य में तिलकेश्वर किसान प्रोड़ूसर कम्पनी कैसे किसानो की आय में वृद्धि सकते है इसके बारे में बताया गया ,इसके पश्चात हेमंत आर्य द्वार सोलीडरीडाड परियोजना के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई तथा अंत में सभी किसानों को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया, इस प्रोग्राम में सोलीडरीडाड टीम एवं किसान बंधुओ ने भाग लिया।