तराना में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने प्रतीकात्मक रूप से किया 51 फिट रावण का दहन।

सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने प्रतीकात्मक रूप से किया 51 फिट रावण का दहन।

तराना(अर्पित बोड़ाना)।आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आश्विन शुक्ल दशमी को भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को उससे आजाद कराया था. इस अवसर पर हर साल लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है. उत्तर भारत में इस त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है उसी तारतम्य में तराना नगर में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के तत्वधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतीकात्मक रूप से 51 फिट रावण का दहन किया सर्वप्रथम तराना नगर में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बेंड बाजे एवं ढोल धमाकों के साथ शोभायात्रा नगर में निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुँची ततपश्चात सभी अतिथियों को मंचासीन किया गया मंच पर प्रमुख रूप से तिलभांडेश्वर मंदिर महंत सुप्रीम कोर्ट बाबा प्रकाशनन्द जी भारती एवं नगर के समाजसेवी चुन्नीलाल गेरा,अशोक जी चाँदना सहित समाजसेवीगण उपस्थित थे समिति की और से सभी का हार एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया वहीँ मैदान में शिवपुरी के अतिशबाजो द्वारा शानदार कला का पर्दशन किया रिमोर्ट द्वारा रावण का दहन किया सभी ने रावण दहन के पश्चात एक दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन कवि सुनील गाइड एवं नरेंद्र बिड़ला द्वारा किया गया

पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट।

आदर्श आचार संहिता के चलते तराना नगर का पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया उक्त दशहरा मैदान में एसडीपीओ भविष्य भास्कर,तहसीलदार मुकेश सोनी,नायब तहसीलदार गोवर्धन राजोरिया, थानां प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया,उपनिरीक्षक सत्येंद्र चौधरी,हरिराम अंगोरिया सहित सभी पूलिस कर्मी अलर्ट नजर आए।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें