तराना नगर सहित ग्रामीण अंचलों में जोरदार बारिश,मोहल्लों में भराया पानी।

 

तराना नगर सहित ग्रामीण अंचलों में जोरदार बारिश,मोहल्लों में भराया पानी।

तराना/उज्जैन।

अर्पित बोड़ाना । नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में कल शाम से तेज बारिश का दौर जारी है वहीँ नदी नाले उफान पर है वही जिला कलेक्टर के निर्देश पर उज्जैन जिले के समस्त शासकीय एवं प्राववेट स्कूल की कि छुट्टियां घोषित की गई लेकिन छुट्टी के मैसेज के अभाव में विद्यालय के कई छात्र एवं छात्रा परेशान होते नजर आए शासकीय कन्या हाई स्कूल छुट्टी होने के बाद भी बालिकाओं को स्कूल बुलवाया और बरसते पानी में घर जाने का बोला गया नयापुरा,भेरूमहाराज चौराहा,नाथवाड़ा में बारिश का पानी सड़को पर नजर आया।I

Leave a Comment






यह भी पढ़ें