तराना के हाटपूरा क्षेत्र में उज्जैन क्राइम ब्रांच की दबिश,5 सटोरिये गिरफ्तार,सदाम पर कार्यवाही का इंतजार।

उज्जैन। उज्जैन जिले के तराना नगर के हाट पूरा क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया,  जब उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने सटोरियों के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई। पुलिस टीम के अनुसार तराना सट्टा किंग किशन बागरी व अपने 4 साथियों के साथ धराया,आरोपियों से 18000 रुपये नगद जब्त किए। तराना का एक ओर सट्टा किंग सदाम खुले आम बेखोफ होकर चला रहा सट्टा। आखिर इस पर कब होगी कार्यवाही ? उठ रही मांग।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें