झारड़ा में माँ कालका की विशालकाय प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बिंदु।

झारड़ा में माँ कालका की विशालकाय प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बिंदु।

शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ माता की प्रतिमा विराजित।

महिदपुर ( स्वस्तिक चौधरी ) । महिदपुर अनुभाग के झारड़ा तहसील में माता रानी की प्रतिमा लाई गई। सनातन धर्म में शक्ति की आराधना का नवदिवसीय शारदीय नवरात्री महोत्सव का शुभारंभ आश्विन शुक्ल पक्ष तिथि एकम , रविवार को हुआ। प्रातःकाल से ही आचार्य द्वारा विधि विधान से पूजन कर पारम्परिक घट की स्थापना की गई। नगर के प्रमुख मार्गो पर विभिन्न समितियों द्वारा विद्युत उपकरणो से सुसज्जित पाण्डाल निर्माण कर धुमधाम से माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई। अजा बस्ती माँ कालका माता मन्दिर समिति के द्वारा माँ कालका माता स्वरुप 15 फिट ऊँची प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रही। वीडियो।

ढोल ढमाको के साथ माता रानी को नगर के विभिन्न समितियों द्वारा पाण्डाल में लाकर विधि विधान से स्थापना की गयी। प्रतिदिन आरती के पश्चात बालिकाओं द्वारा गरबा रास किया जाएगा। बच्चों की विविध प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। पुरे नगर में नो दिनो तक उल्लास आनन्द के साथ त्यौहार पारम्परिक रुप से मनाया जाएगा। नगर के इन्दौख चौपटी , नाग मन्दिर चोक , चंपेश्वर महादेव मन्दिर, माँ कालका माता मन्दिर अजा बस्ती , बड़ेश्वरी माता मन्दिर कुमावत मोहल्ला में नो दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में प्राचिन मन्दिरों पर पारम्परिक रुप से शक्ति की देवी माता रानी की आराधना की जाएगी।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें